Pet Owner Rights: सरकारी आंकड़े के मुताबिक 17 राज्यों में आवारा कुत्तों की संख्या 1 लाख या फिर इससे अधिक है, आंकड़ों में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है जहां करीब 20 लाख आवारा कुत्ते हैं. अब आप कहेंगे की बात जब सोसाइटी मे रहने वाले हाई फाई कुत्तो की हो रही है तो आंकड़ा आवारा कुत्तों का क्यो दिया जा रहा है. दरअसल बात ये है कि जब तक किसी कुत्ते का पंजिकरण होगा ही नहीं तो ना तो उसके मालिकाना हक के आंकड़े सामने आएंगे और ना ही उनके रंग रूप और ब्रीड की. मसला ये भी है कि अकेले गाजियाबाद जिले में करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों ने कुत्ते पाले हैं और रजिस्ट्रेशन सिर्फ 2203 लोगों ने ही कराया है. बात ये भी है कि अगर बिना रजिस्ट्रेशन के कोई कुत्ता रखता है, तो पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा. खैर मुद्दे पर आते हैं और बताते हैं कि अगर आपको सरकारी नियमों के अनुसार अपने कुत्ते को अपने साथ रखना है तो आपको सबसे पहले कुछ काम करने होंगे...