Azadi ka Amrit Mahotsav: 1947 से लगभग 40 साल पहले, वर्ष 1907 में विदेश में पहली बार भारत का झंडा एक महिला ने फहराया था. 46 साल की पारसी महिला भीकाजी कामा ने जर्मनी में हुई 'इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस' में भारत का झंडा फहराया था. उस समय उनके द्वार फहराया गया झंडा भारत के आज के झंडे से अलग और आज़ादी की लड़ाई के दौरान बनाए गए कई अनौपचारिक झंडों में से एक था. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो....