आपने सौर ऊर्जा से खाना बनाने वाले या पानी गर्म करने वाले उपकरण तो देखे होंगे और अगर देखे नहीं हैं तो उनके बारे में सुना तो जरूर होगा. लेकिन क्या आपने ऐसी सोलर बेल्ट देखी है जो कूलिंग दे सके. मेरठ में एक होनहार बेटी ने ऐसी कूलिंग बेल्ट बनाई है जो सौर ऊर्जा पर काम करती है. दरअसल यहां बी. कॉम की एक छात्रा ने जब देखा कि उसके पिता धूप में लगातार पेट्रोल पंप पर काम करते रहते हैं. तो उसने सौलर एनर्जी से संचालित होने वाली कूलिंग बेल्ट बना दी. यह कूलिंग बेल्ट पानी भी ठंडा कर सकती है.