बहराइच में पिछले आठ हफ्तों से आदमखोर खूंखार नरभक्षी भेड़िया मंडरा रहा है. सिकंदर पुर, मक्का पुरवा, भिट्ठा, रकबा, पंडित पुरवा, औराही,जगीर नथुवापुर,सिसैया चूरामनि,कोलैला, बग्गर,नादकार,खसहा, बम्भौरी,गलकारा, पूरे सीताराम, पूरे बस्ती गड़रिया, कोटिया,पचदेवरी,महसी टेपरा, नकवा, कोटिया बहोरिकपुर, शंकर पुर बभनौटी, सहित दर्जनों गांवों व आसपास के क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िए की दहशत कायम है