CM Yogi Ayodhya Temple: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कल्याण भदरसा गांव में बने सीएम योगी के मंदिर को लेकर बाराबंकी के एक मूर्तिकार ने बड़ा खुलासा किया है. मूर्तिकार का दावा है कि अयोध्या में बने सीएम योगी के मंदिर की मूर्ति को राजस्थान से नहीं बाराबंकी से बनवाया गया और यह मूर्ति उसने खुद बनाई है. बता दें कि अयोध्या में कल्याण भदरसा गांव में जिस जमीन पर सीएम योगी का मंदिर बनाया गया विवादित थी जिसके बाद मंदिर से सीएम योगी की मूर्ति हटा दी गई.