Bareilly BJP Councilor Murder: बरेली में किराये की दुकान खाली कराने के विवाद में नवाबगंज नगर पालिका के पार्षद भूपेंद्रपाल सिंह राठौर और उनकी पत्नी नीलम पर चाकू और हथौड़ों से हमला किया गया. घायल भूपेंद्र पाल को लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां भूपेंद्र पाल की मौत हो गई. पुलिस ने 19 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर दुकान में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मुख्य आरोपी महिला माधुरी और उसके भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक के भाई एडीजीसी हरेंद्र सिंह और पत्नी ने भाजपा के नवाबगंज से विधायक डॉ एम पी आर्या के सगे भाई पर भी हत्या का आरोप लगाया है.