Eho is Elvish Yadav: बिग बॉस प्रतियोगी एल्विश यादव को लगातार धमकी मिल रही है. राखी सावंत के बाद एक्टर फैजान अंसारी ने एल्विश को खुला चैलेंज दिया है. फैजान ने कहा, सलमान के सामने एल्विश की औकात नहीं है. वो गुरुग्राम का गुंडा है तो आए मुझसे मुकाबला करे.अंडे से निकले चूजे की तरह है ऐल्विश यादव. सलमान के फॉलोअर में गिरावट महज दिखावा.फेसबुक, इंस्टाग्राम आने से पहले सलमान स्टार हैं.