Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला सादगी का चोला ओढ़कर और गले में जय श्री राम का पट्टा डालकर निकलीं. सफेद कपड़ों में बेहद सादगी भरा पहनावा था रौतेला, जबकि उर्वशी वो अक्सर भड़कीले कपड़ों में दिखती हैं. बॉलीवुड हीरोइन जयपुर से मुंबई लौटीं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.