Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सपा के पूर्व चेयरमैन अजमल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष पर टिकट के बदले 2 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. पूर्व चेयरमैन अजमल ने सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है. पूर्व चेयरमैन अजमल का सपा जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.