राजीव शर्मा/ बहराइच: यूपी के बहराइच (Bahraich) मेडिकल कॉलेज परिसर में आवारा सांडों (BULLS) का तांडव कई घंटे तक चला. दो सांडों के लड़ने के कारण कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. कालेज परिसर में खड़ी लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को सांडों ने लड़ाई के दौरान डैमेज कर दिया. इस कॉलेज के बाहर अक्सर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. सांडों की लड़ाई सीसीटीवी (CCTV)में कैद हो गई.