Ghaziabad/Piyush Goar: गाजियाबाद के सेल्स टैक्स ऑफिस में उस वक्त गजब नजारा देखने को मिला जब एक व्यापारी अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध में अपने कपड़े उतारकर जमीन पर बैठ गया. दरअसल सेलटैक्स की टीम ने मेरठ से आ रही लोहा व्यापारी की गाड़ी को पकड़कर चेकपोस्ट पर बंद कर दिया था. व्यापारी अक्षय जैन बार-बार यही कह रहा था कि उसने टैक्स चोरी नहीं की कागज में कोई गलती हुई होगी. हालांकि बाद में पेनल्टी लगाकर अधिकारियों व्यापारी के माल की गाड़ी को छोड़ दिया.