शादियों के वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं. उन में कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते है. किसी में दुल्हन का खास अंदाज तो किसी में दूल्हे या बाराती का डांस लोगों को पसंद आता है. ऐसा ही शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन, इस वीडियो का असली हीरो दूल्हा या दुल्हन नहीं बल्कि एक कैमरामैन है. शादी में वीडियोग्राफी करने आए इस कैमरामैन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. एक पल को तो सभी डर जाते हैं, जो हुआ वह देख दुल्हन की भी चीख निकल जाती है. आप खुद ही देख लीजिए कि ऐसा क्या खास है वायरल हो रहे इस वीडियो में...