Sambhal Video/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां निकाह की खुशी में बांटे जा रहे छुआरे लूटने के लिए बारातियों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान भीड़ में एक दूसरे के खिलाफ खूब लात घूंसे चलाए. यही नहीं बारातियों और घरातियों ने एक दूसरे ऊपर कुर्सियां तक फेंकी. देखें वीडियो.