CM Yogi के 100 दिन: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बतौर मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर आज सीएम योगी लखनऊ के लोकभवन में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान सीएम बीते 100 दिनों में सरकार के महत्वपूर्ण फैसले और तय की गई कुछ योजनाओं की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. दरअसल, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का लक्ष्य पहले से ही तय कर के रखा था जिसे वो समय सीमा से पहले ही पूरा कर चुके हैं. हालांकि अब भी कुछ ऐसे काम हैं जो अधूरे रह गए हैं.