सूबे मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी के लिए घातक होता है. उन्होंने कहा कि नशा से मुक्ति पाने के लिए जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि दृढ़संकल्पित होकर इसे हराया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताई गई एक सीख का उल्लेख किया. सीएम योगी लखनऊ में नशा मुक्ति अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे.