यूपी विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर ऐसी चुटकी ली कि सदन में मौजूद नेताओं की हंसी छूट गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और एक बच्चे के बीच हुई बातचीत का मजाकिया अंश सुनाते हुआ बताया कि एक बार जब अखिलेश यादव ने एक बच्चे से पूछा कि वह कौन हैं तो बच्चे ने कहा कि वह राहुल गांधी हैं. इस पर सीएम योगी ने कहा कि वाकई बच्चे मन के सच्चे होते हैं. देखें विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान हुआ यह पूरा वाकया.