Ahsaan Qureshi on Raju Srivtastav Death: राजू श्रीवास्तव की मृत्यु पर उनके दोस्त और कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने अपने ही अंदाज में कविता के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कॉमेडियन एहसान कुरैशी बताते हैं कि राजू जी बहुत अद्भुत थे उनके जैसा कोई नहीं है. उन्होंने मेरे बुरे हालात में पैसों से लेकर हर चीज तक मेरी मदद की. इतना ही नहीं अगर राजू श्रीवास्तव को पता चलता था कि कोई कलाकार मुंबई में काम के लिए परेशान है तो वह अपने स्तर पर उसकी हर तरह से मदद करते थे.