Janmashtami 2024: सनातन धर्म में भाद्रपद मास भगवान कृष्ण की अराधना के लिए समर्पित माना जाता है. इसी महीने में कृष्ण जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई जाती है, जिसे कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसके ठीक अगले दिन बाद दही हांडी का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है. दही हांडी भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस पर्व को द्वापर युग से मनाने की परंपरा चली आ रही है. वीडियो में जानें आखिर क्यों मनाया जाता है दही-हांडी का पर्व?