सेना में भर्ती को लेकर सरकार की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में शहर युवा सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. हंगामा कर रहे हैं. यातायात ठप कर रहे हैं. बसों और दूसरे वाहनों को निशाना बना रहे हैं. उनमें तोड़फोड़ कर रहे हैं. यहां तक की कई जगह तो आगजनी की तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. गुस्साए छात्र रेल की पटरियों पर इकट्ठा होकर ट्रेनें रोक रहे हैं. कई जगह तो बोगियों में आग लगा दी गई. विरोध की आग हर तरफ दिखाई दे रही है. इसी बीच सरकार ने अग्निपथ स्कीम में भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ा दी है. सरकार ने भर्ती की अधिकतम उम्र 21 वर्ष बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस स्कीम के लिए सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकें.