Dehradun/Surendra Dasila: देहरादून में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायतें मिलने पर जिला अधिकारी खुद छापा मारने पहुंचे. डीएम आम ग्राहक बनकर ओल्ड मसूरी रोड पर राजपुर मार्केट में एक शराब की दुकान पर शराब खरीदने लगे तो सेल्समैन ने उनसे भी ओवर प्राइस चार्ज किया. सेल्समैन ने डीएम साहब से 600 रुपये की शराब की बोतल के 680 रुपये लिये. इसके बाद क्या हुआ हुआ होगा, आप खुद समझदार हैं.