Delhi Pollution Video: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. जिससे राजधानी गैस चैंबर जैसी स्थिति में बदल गई है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जा चुका है. हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिलती हैं. पराली जलाने, वाहनों के उत्सर्जन, और निर्माण गतिविधियों के कारण वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आ रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द ही इसके खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.