Gurmeet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम ने जेल में लौटने से पहले अपना एक और नया गाना रिलीज किया है. गाने के बोल हैं.... चैट पर चैट दिन-रात चैट, वीडियो गेम खेल, खेले बैठ बैठ. संत गुरमीत राम रहीम का यह नया गाना 2 मिनट 36 सेकंड का है. इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स भी संत गुरमीत राम रहीम ने ही किया है. बता दें कि संत गुरमीत राम रहीम 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे और पैरोल के दौरान उन्होंने अपना तीसरा गाना लांच किया है.