Mujhko Rana Ji Maaf Karna Song Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, कोइ वीडियो आपको हंसा देता है तो कोई आपको चौंका देता है. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जहांएक बुजुर्ग करण अर्जुन फिल्म के 'मुजको राणा जी माफ करना' के गाने पर पार्टी में बहुत ही शानदार डांस कर रहा है. इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए.