Agra: ताजनगरी आगरा से एक कुत्ते और पिल्ले को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डालने का वीडियो सामने आया है. वीडियो आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग कुत्ते और उसके पिल्ले पर लाठी डंडे बरसा रहे हैं. जिसके बाद कुछ ही देर में तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों और आम लोगों ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.