Ravan Dancing Video: रावण दहन के दिन यानी दशहरा को बारिश की वजह से कई जगह रावण दहन में या तो बहुत परेशानी रही है दहन हो ही नहीं पाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर रावण का मजाक उड़ाया जा रहा है यहां तक कि एक वीडियो में तो रावण सड़क पर नाचता दिखाई दे रहा है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि बारिश की वजह से रावण दहन कैंसिल हो गया तो खुशी के मारे रावण सड़क पर मंदोदरी के साथ नाच रहा है.