Bageshwar Baba in Iskon Temple: बागेश्वर धाम सरकार के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस्कॉन मंदिर पहुंचे और मंदिर के संस्थापक प्रभुपाद जी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी से धार्मिक विषयों पर सत्संग किया. इसी दौरान उन्होंने इच्छा जाहिर की कि गीता पाठ परीक्षा पास करने वालों को ई-बाइक से पुरस्कृत किया जाना चाहिए. उनके इस आग्रह पर गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने कहा कि वो इस पर स्कीम तैयार करें.