Heart attack Dance Video: कहते हैं मौत कभी कहकर नहीं आती. ऐसा ही वाकया छत्तीसगढ़ के बालोद से सामने आया है जहां भांजी की शादी में नाचते-नाचते पेशे से इंजीनियर एक शख्स की मौत हो गई. 52 साल के दिलीप इतना नाचे कि अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और फिर वहीं निढाल हो गए. हर किसी को हतप्रद कर देने वाली इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है.