Aamir Khan Daughter Ira Khan: आमिर खान के बेटी इरा खान अक्सर अपने किसी ना किसी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आ ही जाती हैं. इस बार इरा खान ने अपने बॉय फ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ पुलअप एक्सरसाइज करते हुए उन्हें हर Move के साथ Kiss किया. पुल-अप के साथ बॉय फ्रेंड को किस करते हुआ इरा का यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. Aamir Khan Daughte Pull up with kissing boyfriend