Urvashi Rautela Spotted with Jason Derulo: खूबसूरत मॉ़डल और बॉलीवुड एक्टर उर्वशी रौतेला अब क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम आते ही भड़क जाती हैं. क्या ऋषभ पंत के साथ उनका चैप्टर अब पूरी तरह से क्लोज हो चुका है. हाल ही में उर्वशी रौतेला अमेरिकन सिंगर जेसन देरूलो के साथ बांद्रा के अकीना रेस्तरां में स्पॉट हुईं. जिस तरह से वह जेसन के संग दिखाई दीं उसके बाद बॉलीवुड गलियारों में चर्चा तो कुछ इसी तरह की हो रही है.