Rath Saptami 2023: मकर संक्रांति के बाद रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा और पवित्र स्नान का खास महत्व होता है. हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाने वाला यह त्योहार इस बार 28 जनवरी को है. इस पर्व को अचला सप्तमी और सूर्य सप्तमी भी कहा जाता है. मान्यता है कि यह व्रत स्त्रियों द्वारा भगवान सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. इस व्रत को रखने से स्त्रियों को मुक्ति, सौभाग्य और सौंदर्य प्रदान होता है.