Amroha Viral Video : अमरोहा रामलीला मंचन के दौरान राम-रावण के बीच हकीकत में लड़ाई हो गई. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. रामलीला देख रहे लोगों ने स्टेज पर चढ़कर बीच-बचाव किया. गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई में रामलीला मंचन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि गांव के ही कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे थे. मंच पर श्रीराम और रावण युद्ध का मंचन हो रहा था, तभी रावण बने कलाकार ने श्रीराम बने कलाकार को धक्का दे दिया. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई.