Jhansi Fire Video: झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ाबाजार में किराना स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग ने आसपास की 4 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान मालिकों का बड़ा नुकसान हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.