Udhamsingh Nagar News: उधमसिंहनगर में शिलापट हटाने को लेकर भाजपा के पूर्व मेयर और कांग्रेस नगर अध्यक्ष के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. भाजपा के पूर्व मेयर रामपाल और उनके साथियों ने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सी पी शर्मा की जमकर पिटाई की. जान बचाने के लिए भागे सीपी शर्मा पर पत्थर भी फेंका गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं दोनो पक्षों ने इस मामले में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी है. मारपीट कि यह पूरी घटना रुद्रपुर के शक्ति बिहार कॉलोनी की है.