जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर उस वक्त हमला हो गया जब वो एक भाषण दे रहे थे. शिंजो आबे को सीने में गोली मारी गई है. जिसके बाद से उनसे शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ा था. वहीं इस मामले में फिलहाल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.