लोक गायिका गीता रबारी के गाने के कई लोग फैन हैं, जब भी वो गाना शुरू करती हैं तो लोग सुनते ही रह जाते हैं. अब इसी में गुजरात के कच्छ के रापर में पूरी रात गीता रबारी का डायरा चला. इस दौरान लोगों ने लोकगायिका गीता रबारी पर रुपयों की बारिश करनी शुरी कर दी, बता दें गौशाला के अबोल जीव के लाभ के लिए ये प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसमें गीता रबारी के डायरे में 4 करोड़ 50 लाख रुपए उड़े,गौशाला के हित में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गयी.देखिए वीडियो...