गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक पर 7 लोग बैठकर कहीं जा रहे हैं. 2 सीटर बाइक पर एकदम कार जैसा फील लिया जा रहा है. वहीं, इन युवकों ने यातायात कानून की खुलेआम कितनी धज्जियां उड़ाई हैं, यह बात बताने की जरूरत नहीं. लोगों से भरी इस बाइक के पीछे चल रहे एक किसी और गाड़ी वाले ने यह वीडियो बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जब यह वायरल वीडियो गाजियाबाद यातायात पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में आया तो भारी भरकम चालान काट दिया गया. देखें वीडियो...