Ghoomer Movie Review in Hindi: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत आर बाल्कि की फिल्म घूमर एक प्रेरणादायक स्टोरी है जिसमें भावुक कर देने वाले दृश्यों के साथ शानदार डायलॉग्स है. फिल्म प्रेरणा देती है उन लोगों को जो किसी ना किसी अनहोनी की वजह से अपनी मंजिल के करीब आते-आते अचानक मंजिल से इतने दूर छिटक गए कि लगा अब तो यह मुमकिन ही नहीं हो पाएगा. लेकिन कहते हैं ना कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. तो आइये देखते हैं फिल्म घूमर की समीक्षा.