Gonda Road Viral Video: गोंडा जिले के कटरा विधानसभा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 700 मीटर की सड़क बनाई जा रहा है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है, लेकिन इस सड़का की गुणवत्ता में काफी कमी देखी जा रही है. 1 सप्ताह पूर्व बनाई गई सड़क को जब एक आम आदमी ने अपने पैर से ठोकर मारी तो वो उखड़ने लगी. यही नहीं बल्कि हाथ से हल्का सा जोर लगाने पर भी सड़क उखड़ने लगी. सड़क के उखड़ने का वीडियो लोगों ने अपने फोन में कैद किया जिसे शेयर करते हुए सड़क निर्माताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. देखिए वीडियो.