Gujarat Morbi bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी जिले में रविवार को मच्छु नदी पर बना 200 साल पुराना केबल पुल टूट गया. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सैकड़ों लोग पुल से गुजर रहे थे. पुल टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए और दर्जनों लोग अपनी जान बचाने के लिए पुल से लटके रहे. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और दुख जताया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया.