Cyclone Video: पूर्वोत्तर में बरिश और तूफान का कहर बरप रहा है. असम से बंगाल तक तबाही बरसी. असम के गुवाहाटी की बात करें तो भारी बारिश के बाद अचानक आए तूफान की वजह से लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर की छत का एक हिस्सा ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन छत का एक हिस्सा गिरने से कुछ वक्त के लिए ऑपरेशन रोकना पड़ा और छह फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छत का एक हिस्सा अचानक गिरता हुआ दिख रहा है, यात्री और एयरपोर्ट के कर्मचारी खुद को बचाते हुए दौड़ रहे हैं. अन्य वीडियो में एयरपोर्ट के कर्मचारियों को परिसर से पानी निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे है.