Gyanvapi Case Update: वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने का भी ASI से सर्वेक्षण कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. जस्टिस मनीष कुमार निगम ने खुद को मामले से अलग कर लिया. अब ये मामला हाईकोर्ट की दूसरी बेंच के पास भेजा गया. आपको बता दें, राखी सिंह ने याचिका दायर कर वजूखाने के ASI सर्वे की मांग की थी. अब 31 जनवरी को मामले की सुनवाई हो सकती है.