Hapur Lawyers Protest Update: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद वकील कई दिनों से आंदोलनरत हैं. धरने पर बैठे वकील पुलिस, प्रशासन के खिलाफ भाषण देकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इसी के बीच सोशल मीडिया पर 31 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नितिन यादव कह रहे हैं, "गाजियाबाद में ऐसा कोई दिन नहीं छोड़ा, जिस दिन पुलिस वाले न पीटे हों, हमने कप्तान भी पीटे हैं. हमने जज भी पीटे हैं. अगर मौका आएगा.. तो हम हापुड़ की कोतवाली में घुसकर एक-एक सिपाही को फिर मारेंगे."