हरदोई के थाना कोतवाली देहात इलाके में कार सवार दो युवकों ने एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल की पिटाई कर दी. सिपाही पिहानी चुंगी पर ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान एक कार सड़क पर आकर रुकी. उसमें से एक शख्स उतरा और कहीं चला गया, जबकि दूसरा व्यक्ति कार के अंदर ही बैठा रहा. इस बीच कार में बैठे युवक से सिपाही ने कार हटाने को कहा तो वो झगड़ा करने लगा. मामला इतना बढ़ा कि युवक ने सिपाही की पिटाई कर दी.