Hardoi Police Viral Video: यूपी के हरदोई से महिला पुलिसकर्मियों की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. एसपी आफिस के सामने महिला फरियादी को महिला सिपाहियों द्वारा सड़क पर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही महिला मानिसक रूप से बीमार बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. एसपी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. एसपी ने कहा कि इस तरह से किसी को अपमानित करने का किसी को अधिकार नही है.