Hariyali Teej 2024: देशभर में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई जा रही है. आज मथुरा के वृंदावन में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. हरियाली तीज के मौके पर ठाकुर बांके बिहारी स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान हो गए हैं. ऐसे में उनके दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में भक्त बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं भक्तों की सुविधा को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. मंदिर के आस-पास और गलियों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. ऐसे में भक्तों की भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. वीडियो देखें