Video: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में मौत के तांडव के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो में कुछ नारायण साकार हरि के पुराने सत्संग के वीडियो हैं तो कुछ हाथरस भगदड़ कांड के. अब बाबा साकार हरि पर एक और खुलासा हुआ है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. साकार हरि खुद को भगवान बताता था और सत्संग में अपने सहयोगी के संग मिलकर लोगों को गुमराह भी करता था. वो खुद को श्रीकृष्ण की तरह पेश करता था. आप ये वीडियो देखें