Natural Face Pack For Men: अब वो जमाना नहीं रहा जब केवल लड़कियां ही सुंदर दिखने के लिए तमाम तरह की स्कीन क्रीम और फेशियल इस्तेमाल करती थी. आजकल के जमाने में लड़के भी अपने चेहरे, स्टाइल और स्कीन को लेकर काफी सजग हैं. अगर आप भी बॉलीवुड हीरो वरुण धवन की तरह चमकता और दमकता चेहरा पाना चाहते हैं तो घर पर ये उबटन बनाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आप अलग ही नजर आएंगे.