पुष्कर चौधरी/चमोली: उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण हेमकुण्ड साहिब में यात्रा को रोक दिया गया है. पिछले तीन दिनों से यहां का मौसम खराब है, जिसके चलते ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से हेमकुण्ड साहिब में एक फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. सोमवार सुबह से ही हेमकुण्ड साहिब में बर्फबारी हो रही है.बर्फबारी के चलते जबरदस्त ठंड बढ़ गई है. वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है. बीते 3 दिनों से चमोली जनपद में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं 14 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद सिखों के पवित्र तीर्थ और दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है. बताते चलें यहां 3 दिनों से बर्फबारी देखने को मिल रही है जिस कारण यहां कड़कड़ाती सर्दी का सितम भी देखने को मिल रहा है.