15 August History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1854: ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई थी. 1947: स्वतंत्रता दिवस- भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. 1947: रक्षा वीरता पुरस्कारों की स्थापना- परम वीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र. 1854: ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई थी. 1947: स्वतंत्रता दिवस- भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी.