13 August History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में. 1645: स्वीडन और डेनमार्क ने शांति संधि पर दस्तख़त किए थे. 1784: भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए ब्रिटिश संसद में पिट्स इंडिया बिल पेश किया था. 1814: ब्रिटेन और हॉलैंड के बीच दास व्यापार को समाप्त करने के लिए समझौता हुआ था. 1913: इंग्लैंड के हैरी ब्रियरली शेफ़ील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया था. 1936: प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी भीकाजी कामा का निधन हुआ था. 1951: हिंदुस्तान ट्रेनर-2, भारत में निर्मित पहले विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी थी. 1960: अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से स्वतंत्र हुआ था. 1961: प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी का जन्म हुआ था. 1963: भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी का जन्म हुआ था. 1993: वाशिंगटन में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता हुआ था. 2008: भारत ने मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) हथियार प्रणाली पिनाका की सफल जांच की थी.